विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2014

इराक में हिंसा : आतंकियों पर अमेरिका कर सकता है हवाई हमले

इराक में हिंसा : आतंकियों पर अमेरिका कर सकता है हवाई हमले
फोटो सौजन्य : एपी
वाशिंगटन:

इराक में सुन्नी आतंकी संगठन और सेना के बीच लड़ाई जारी है। अमेरिका आतंकियों पर हवाई हमले कर सकता है।

उधर, युद्ध-प्रभावित इराक में तेज हो रही उग्रवादी हिंसा के मद्देनजर अमेरिका अपने नागरिकों और संपत्ति की सुरक्षा के लिए वहां लगभग 275 सैन्यकर्मियों को तैनात कर रहा है।

पेंटागन के प्रेस सचिव रीयर एडमिरल जॉन किर्बी ने बताया कि सप्ताहांत से लगभग 170 अमेरिकी जवानों के दल ‘अमेरिकी सेंट्रल कमांड एरिया ऑफ रिस्पॉन्सिब्लिटी’ से बगदाद पहुंच रहे हैं।

उन्होंने बताया, हमने लगभग 100 जवानों को इस क्षेत्र में वायुक्षेत्र प्रबंधन, सुरक्षा और हर तरह के सहयोग के लिए भी भेजा है, जो जरूरत पड़ने पर मदद कर सकते हैं। ये सभी बल अमेरिकी दूतावास के मौजूदा सुरक्षा दलों के साथ मिलकर या अकेले बल के तौर पर काम करने के लिए प्रशिक्षित हैं।

किर्बी ने एक बयान में कहा, विदेशों में कूटनीतिक अभियानों में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है। इन अतिरिक्त बलों की उपस्थिति से विदेश मंत्रालय को उसके महत्वपूर्ण कूटनीतिक मिशन और इराकियों के समक्ष मौजूद चुनौतियों पर उनके साथ मिलकर काम जारी रखने में मदद मिलेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक, इराक में हिंसा, अमेरिका करेगा हवाई हमले, इराक पर आतंकियों का कब्जा, Iraq, Violence In Iraq, Air Strikes On Iraq, US On Iraq
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com