विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2017

डॉन मिशन के तहत बौने ग्रह सेरेस पर और वक्त गुजारेगा नासा का यान

यह अंतरिक्षयान मार्च 2015 से इस ग्रह के चक्कर लगा रहा है लेकिन यह इस ग्रह से 385 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

डॉन मिशन के तहत बौने ग्रह सेरेस पर और वक्त गुजारेगा नासा का यान
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
वाशिंगटन: डॉन मिशन के तहत बौने ग्रह सेरेस पर भेजा गया अंतरिक्ष एजेंसी नासा का यान वहां कुछ और वक्त गुजारेगा. डॉन मिशन के तहत अपनी नयी प्रवास अवधि में यह यान मंगल और बृहस्पति ग्रहों के बीच पड़ने वाले क्षुद्रग्रहों के क्षेत्र में मौजूद सबसे विशाल पिण्ड को करीब से देख पाएगा. यह अंतरिक्षयान मार्च 2015 से इस ग्रह के चक्कर लगा रहा है लेकिन यह इस ग्रह से 385 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. अब वैज्ञानिक चाहते हैं कि यह यान बौने ग्रह के और करीब तक पहुंचने का प्रयास करे. 
डॉन की उड़ान टीम, अंतरिक्षयान को नए अंडाकार कक्ष में कुशलता से भेजने के तरीकों का अध्ययन कर रही है, ताकि यान सेरेस की सतह से 200 किलोमीटर से कम दूरी पर पहुंच सके.

यह भी पढ़ें : गूगल-नासा साथ मिलकर देंगे घर बैठे मंगल पर मुफ्त घूमने का मौका

इससे पूर्व में डॉन इस ग्रह की सतह से 385 किलोमीटर की दूरी तक पहुंच पाया था. सेरेस मिशन को दिए गए इस विस्तार की प्राथमिकता, डॉन की गामा किरणों और न्यूट्रॉन स्पेक्ट्रोमीटर के जरिए डाटा संग्रहित करना है. यह सूचना सेरेस की सबसे ऊपर की सतह की बनावट को समझने और इसमें बर्फ की मात्रा की मौजूदगी का पता लगाने के लिए जरूरी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com