विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2021

दुनिया के कई देशों को कोराना के टीके मुहैया कराने के लिए UN ने भारत को सराहा, कहा-हम भारत पर..

यूएन महासचिव ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि भारत की उत्पादन क्षमता आज दुनिया की सर्वश्रेष्ठ पूंजियों में से एक है और मुझे उम्मीद है कि दुनिया भी इस बात को समझती है कि इसका पूरा इस्तेमाल होना चाहिए.’’ 

दुनिया के कई देशों को कोराना के टीके मुहैया कराने के लिए UN ने भारत को सराहा, कहा-हम भारत पर..
भारत पिछले कुछ दिनों में कई देशों को कोरोना वैक्‍सीन की खेप भेज चुका है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

Covid-19 Pandemic: कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए कई देशों को टीके मुहैया कराने के भारत के कदम की सराहना करते हुए संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस (Antonio Guterres) ने कहा कि भारत की टीका निर्माण क्षमता (Vaccine production capacity of India) आज दुनिया की सर्वश्रेष्ठ पूंजियों में से एक है. उन्‍होंने उम्मीद जताई कि भारत के पास वे सभी आवश्यक साधन उपलब्ध होंगे, जो वैश्विक टीकाकरण मुहिम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे. गुतारेस ने कहा, ‘‘मैं बताना चाहता हूं कि हम भारत पर कितना भरोसा करते हैं. भारत सबसे उन्नत दवा उद्योगों में शामिल है. भारत ने जेनेरिक (सामान्य) दवाओं के निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जो कि विश्वभर में दवाइयों तक पहुंच के लिए अहम है.''

UN प्रमुख ने कहा- कोरोना वायरस महामारी दुनिया के लिए चेतावनी, इस बात की बताई जरूरत..

वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में दुनियाभर के देशों की भारत द्वारा कोविड-19 टीकों (Covid-19 Vaccine) की आपूर्ति के जरिए मदद किए जाने के संबंध में गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक सवाल के जवाब में गुतारेस ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि भारत की उत्पादन क्षमता आज दुनिया की सर्वश्रेष्ठ पूंजियों में से एक है और मुझे उम्मीद है कि दुनिया भी इस बात को समझती है कि इसका पूरा इस्तेमाल होना चाहिए.'' अमेरिका ने भी अनेक देशों को कोविड-19 के टीके भेंट करने पर भारत की प्रशंसा करते हुए उसे ‘‘सच्चा मित्र'' बताया और कहा कि वह वैश्विक समुदाय की मदद करने के लिए अपने दवा क्षेत्र का उपयोग कर रहा है.

संयुक्‍त राष्‍ट्र ने मेंटल हेल्‍थ पर जताई चिंता, कहा- "Coronavirus महामारी की वजह से संकट बढ़ रहा है"

भारत बीते कुछ दिन में अपने यहां बने कोविड-19 टीकों की खेप भूटान, मालदीव, नेपाल, बांग्लादेश, म्यामां, मॉरीशस और सेशेल्स को मदद के रूप में भेज चुका है. सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील और मोरक्को को ये टीके व्यावसायिक आपूर्ति के रूप में भेजे जा रहे हैं. अमेरिका के विदेश विभाग के दक्षिण एवं मध्य एशिया ब्यूरो की ओर से शुक्रवार को ट्वीट किया गया, ‘‘हम वैश्विक स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत की भूमिका की सराहना करते हैं जिसने दक्षिण एशिया में कोविड-19 की लाखों खुराकें दीं. भारत ने टीकों की नि:शुल्क खेप भेजने की शुरुआत मालदीव, भूटान, बांग्लादेश और नेपाल से की तथा अन्य देशों की भी इसी प्रकार मदद की जाएगी.'' ब्यूरो ने कहा, ‘‘भारत एक सच्चा मित्र है जो अपने दवा क्षेत्र का उपयोग वैश्विक समुदाय की मदद करने में कर रहा है.''भारत को ‘‘दुनिया की फार्मेसी'' कहा जाता है और विश्व भर में बनने वाले टीकों में से 60 फीसदी टीके यहां बनते हैं.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com