
उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में सोमवार को एक आतंकवाद रोधी कार्यालय में दो बम धमाके की खबर है. इन धमाकों में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी. प्रांतीय पुलिस प्रमुख अख्तर हयात ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पश्चिमोत्तर स्वात घाटी में विस्फोट किस वजह से हुआ.
अख्तर हयात ने कहा कि आतंकवाद रोधी कार्यालय में गोला-बारूद का एक पुराना स्टोर था. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह विस्फोट था या एक उग्रवादी हमला था.
पुलिस प्रमुख ने कहा कि मारे गए लोगों में ज्यादातर पुलिसकर्मी हैं
ये भी पढ़ें:-
रूस, चीन के रक्षा मंत्रियों के भारत में होने वाली एससीओ बैठक में हिस्सा लेने की संभावना
स्वत: संज्ञान के अधिकार का मूल उद्देश्य जनहित है, निजी सुख नहीं : पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं