
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली हमले की जिम्मेदारी
काबुल:
अफगानिस्तान की एक सैन्य अकादमी में पिछले हफ्ते हुए घातक हमले के सिलसिले में दो जनरल और पांच दूसरे सैन्य अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया और लापरवाही बरतने के लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दौलत वजीरी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सातों अधिकारियों पर सैन्य अदालत में सुनवाई की जाएगी. अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकी संगठन ने काबुल में गत 29 जनवरी को हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली थी जिसमें 11 सैनिक मारे गए थे और 16 सैनिक घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें : आईएस के लिए भर्ती करने वाला केरल का अब्दुल मनफ सीरिया में मारा गया
एक आत्मघाती हमलावर ने अकादमी की सुरक्षा में तैनात सैन्य इकाई को निशाना बनाया था जिसके बाद मुठभेड़ हुई. वहीं गृह मंत्री नजीब दानिश ने कहा कि 21 जनवरी को इंटरकांटिनेंटल होटल में और 27 जनवरी को हुए एक दूसरे आत्मघाती हमले के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. होटल में हुए हमले में 44 लोग मारे गए थे और 27 जनवरी को हुए हमले में 103 लोगों की जान गयी थी.
VIDEO : लापता युवक का आतंकी संगठन आईएस से जुड़ने का शक
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें : आईएस के लिए भर्ती करने वाला केरल का अब्दुल मनफ सीरिया में मारा गया
एक आत्मघाती हमलावर ने अकादमी की सुरक्षा में तैनात सैन्य इकाई को निशाना बनाया था जिसके बाद मुठभेड़ हुई. वहीं गृह मंत्री नजीब दानिश ने कहा कि 21 जनवरी को इंटरकांटिनेंटल होटल में और 27 जनवरी को हुए एक दूसरे आत्मघाती हमले के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. होटल में हुए हमले में 44 लोग मारे गए थे और 27 जनवरी को हुए हमले में 103 लोगों की जान गयी थी.
VIDEO : लापता युवक का आतंकी संगठन आईएस से जुड़ने का शक
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं