विज्ञापन

डोनाल्ड ट्रंप को यूक्रेन वार्ता से अच्छे नतीजों की उम्मीद

यह पूछे जाने पर कि क्या वे यूक्रेन के साथ खुफिया जानकारी साझा करने के निलंबन को खत्म करेंगे, ट्रम्प ने कहा, "हम लगभग समाप्त कर चुके हैं."

डोनाल्ड ट्रंप को यूक्रेन वार्ता से अच्छे नतीजों की उम्मीद
(फाइल फोटो)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को कहा कि उन्हें सऊदी अरब में यूक्रेनी अधिकारियों के साथ अमेरिकी वार्ता से अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद है. उन्होंने रिपोर्टर्स से कहा कि प्रशासन ने यूक्रेन पर खुफिया जानकारी पर रोक हटा ली है, वे रूस पर टैरिफ के संबंध में बहुत सी चीजों पर विचार कर रहे हैं और उन्हें रूस, चीन और ईरान से जुड़े सैन्य अभ्यासों की चिंता नहीं है.

ट्रम्प ने कहा, "मुझे विश्वास है कि हम इस हफ्ते बहुत प्रगति करने जा रहे हैं."

यह पूछे जाने पर कि क्या वे यूक्रेन के साथ खुफिया जानकारी साझा करने के निलंबन को खत्म करेंगे, ट्रम्प ने कहा, "हम लगभग समाप्त कर चुके हैं."

ट्रम्प ने कहा कि उन्हें लगता है कि यूक्रेन संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ खनिज समझौते पर हस्ताक्षर करेगा. ट्रम्प ने कहा, "मैं चाहता हूं कि वे शांति चाहते हों."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: