विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2017

चीन ने ट्रंप को चेताया : व्यापार युद्ध से कुछ हासिल नहीं, नुकसान ही होगा

चीन ने ट्रंप को चेताया : व्यापार युद्ध से कुछ हासिल नहीं, नुकसान ही होगा
अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (फाइल फोटो)
बीजिंग: चीन ने शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक तरह से आगाह करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच किसी भी तरह के व्यापार युद्ध से सिवाय नुकसान के कुछ हासिल नहीं होगा. चीन की ओर से यह बयान ऐसे समय में आया है जबकि आशंकाएं जताई जा रही हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप चीनी उत्पादों पर शुल्क दर बढ़ाने के अपने चुनावी वादों को पूरा कर सकते हैं. चीन के वाणिज्य मंत्री चोंग शान ने संसद सत्र के अवसर पर संवाददाताओं से कहा कि चीन व अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध दोनों देशों के हित में नहीं है और इससे नुकसान के अलावा कुछ हासिल नहीं होने वाला है.

उन्होंने कहा कि सहयोग ही ‘सही रास्ता है’ और दोनों देशों को सहयोग बढ़ाने तथा मतभेदों को दूर करने की दिशा में काम करना चाहिए. उन्होंने दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में आर्थिक व कारोबारी सहयोग के महत्व को रेखांकित किया. ट्रंप का चीन पर आरोप है कि अमेरिका को 400 अरब डॉलर से अधिक के निर्यात से वह अधिकाधिक फायदा कमाने की कोशिश कर रहा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com