विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2013

आतंकी संगठनों ने खाई अफजल को फांसी का बदला लेने की 'कसम'

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद सहित कई आतंकवादी संगठन ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दिए जाने का ‘बदला’ लेने और जम्मू-कश्मीर में ‘जेहाद’ तेज करने की कसम खाई है।

इन संगठनों ने यहां के नेशनल प्रेस क्लब में एक सम्मेलन आयोजित कर इसका ऐलान किया। आयोजन युनाइटेड जेहाद काउंसिल की ओर से किया गया था।

यहां लश्कर, जैश, अल बद्र मुजाहिदीन, जमीयत उल मुजाहिदीन, हरकत उल मुजाहिदीन तथा युनाइटेड जेहाद काउंसिल के ‘नेताओं’ ने यहां भारत के खिलाफ नारे लगाए तथा भड़काउ भाषण दिए।

बीते चार साल में यह पहला मौका था जब पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आतंकवादी संगठनों ने सार्वजनिक सभा की है। इससे पहले तक ये लोग रावलपिंडी और लाहौर में सभाएं आयोजित करते थे।

जैश के ‘वरिष्ठ नेता’ मुफ्ती अशगर ने कहा कि उसका संगठन अफजल को फांसी दिए जाने का बदला भारत सरकार और भारतीय सुरक्षा बलों से लेगा। उसने कहा, ‘हम जानते हैं कि कैसे बदला लेना है। हम बदला लेंगे।’

युनाइटेड जेहाद काउंसिल के सरगना सैयद सलाहुद्दीन ने दावा किया कि अफजल को फांसी दिए जाने और कश्मीर में हो रहे घटनाक्रम को लेकर पाकिस्तान खामोश है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आतंकी संगठन, Terrorist Outfit, अफजल को फांसी, बदला, Revenge, कसम, Afzal Guru