विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2018

पाकिस्तान : रावलपिंडी में तालिबान के ‘गॉड फादर’ समीउल हक की चाकू घोंपकर हत्या

तालिबान के गॉडफादर माने जाने वाले प्रमुख पाकिस्तानी धर्म गुरू मौलाना समीउल हक की शुक्रवार को रावलपिंडी में उनके घर में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई.

पाकिस्तान : रावलपिंडी में तालिबान के ‘गॉड फादर’ समीउल हक की चाकू घोंपकर हत्या
  • तालिबान के ‘गॉड फादर’ की हत्या
  • समीउल हक की चाकू घोंपकर हत्या
  • पाकिस्तान के रावलपिंडी में हुई हत्या
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्लामाबाद: तालिबान के गॉडफादर माने जाने वाले प्रमुख पाकिस्तानी धर्म गुरू मौलाना समीउल हक की शुक्रवार को रावलपिंडी में उनके घर में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. यह जानकारी उनके परिवार ने दी. 82 वर्षीय हक खैबर पख्तूनख्वा के अकोरा खट्टक शहर में इस्लामी मदरसे दारुल उलूम हक्कानिया के प्रमुख और कट्टरपंथी राजनीतिक पार्टी जमियत उलेमा-ए-इस्लाम-सामी (जेयूआई-एस) के अध्यक्ष थे. 

पाकिस्तान में ईशनिंदा के कारण फांसी की सजा पाई ईसाई महिला को मिली बड़ी राहत 

जिओ न्यूज ने उनके बेटे मौलाना हमीदुल हक के हवाले से कहा कि अज्ञात हमलावारों ने समीउल हक की उस समय हत्या कर दी जब वह अपने कमरे में आराम कर रहे थे. हमीदुल ने कहा कि उनके पिता का निजी सुरक्षाकर्मी बाजार गया हुआ था. जब वह लौटा तो उसने समीउल को खून से लथपथ देखा. जेयूआई एस के पेशावर अध्यक्ष ने भी रावलपिंडी में हमले में हक की मौत की पुष्टि की है. शुरू में इस बारे में विरोधाभासी खबरें थीं कि हक की हत्या किस तरह से हुई. 

संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने पाकिस्तान को दिया करार जवाब, कहा- जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग, पाकिस्तान को

पाकिस्तान के कुछ मीडिया संगठनों ने कहा था कि वह बंदूक हमले में मारे गए. हक के बेटे ने स्पष्ट किया है कि धर्मगुरु चाकू हमले में मारे गए.

VIDEO: सिद्धू को पाकिस्तान की कैबिनेट में शामिल हो जाना चाहिए : बीजेपी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com