विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2014

सीरिया : बागी बोला, ब्रितानी लड़ाकू बन रहे हैं जेहादी

लंदन:

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अलकायदा सीरिया में लड़ रहे सैंकड़ों ब्रितानी और यूरोपीय लड़ाकों को अपने देश में 'जिहादी' के रूप में लौटने और वहां अपनी सरजमीन पर कार बम हमले एवं आत्मघाती हमले करने का प्रशिक्षण दे रहा है।

टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार अल कायदा से अलग होने वाले एक शख्स ने बताया कि ब्रिटेन, यूरोप और अमेरिका से भर्ती किए गए लोगों को पश्चिम विरोधी उग्रवादी विचारधारा दी जा रही है। उन्हें आत्मघाती हमले का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और उन्हें आतंकवादी संगठन चलाने के लिए उनके गृहदेश भेजा जा रहा है।

सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार से लड़ रहे सर्वाधिक खूंखार संगठनों में से एक इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड अल-शाम (आईएसआईएस) में कभी शामिल रहे मुराद नामक शख्स ने अपने पूर्व आईएसआईएस प्रशिक्षकों के बारे में कहा, 'वे अक्सर आतंकी हमलों के बारे में बात करते थे।'

मुराद ने अखबार को बताया, 'विदेशियों को 9/11 और लंदन विस्फोटों पर गर्व है। कमरे में ब्रितानी, फ्रांसिसी और अमेरिकी मुजाहिदीन ने बताना शुरू किया कि वे यूरोप और अमेरिका की किन जगहों पर बम विस्फोट या आत्मघाती हमला करना चाहते हैं।'

उसने बताया, 'एक अमेरिकी ने कहा था कि उसका सपना व्हाइट हाउस को विस्फोट से उड़ाने का है।' उसने बताया, 'आईएसआईएस के मेरे कुछ यूरोपीय सहयोगियों ने मुझे बताया कि हमारे अमीर उन्हें लोगों को जिहाद की शिक्षा देने के लिए यूरोप भेज रहे हैं।'

ब्रिटेन की खुफिया सेवाओं के आकलन के अनुसार सीरिया में अभी लगभग 500 ब्रितानी लड़ाके हैं और खुफिया सेवाओं को डर है कि वे लोग चरमपंथ अपने साथ लेकर लौटेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अलकायदा, ब्रिटेन में अलकायदा, ब्रिटिश नागरिक, ब्रिटेन में जेहाद, Alquaeda, Alquaeda In Britain, British National, Jehad In Britain
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com