विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2018

हेट क्राइम के चलते मारे गए भारतीय इंजीनियर कुचीभोटला की पत्नी को मिला ट्रंप का यह निमंत्रण...

भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीभोटला की पत्नी सुनयना दुमाला को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

हेट क्राइम के चलते मारे गए भारतीय इंजीनियर कुचीभोटला की पत्नी को मिला ट्रंप का यह निमंत्रण...
फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संसद के संयुक्त सत्र में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का पहला संबोधन
कुचीभोटला की पत्नी सुनयना दुमाला को मिला निमंत्रण
पूर्व अमेरिकी नौसैनिक ने दुमाला के पति की गोली मारकर हत्या कर दी थी
वाशिंगटन: अमेरिका में घृणा अपराध के शिकार हुए भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीभोटला की पत्नी सुनयना दुमाला को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह बताया गया है. पिछले वर्ष ओलेथ शहर के एक बार में एक पूर्व अमेरिकी नौसैनिक ने दुमाला के पति की गोली मारकर हत्या कर दी थी.पति की मौत के बाद दुमाला (32) को अमेरिका में रहने का अधिकार गंवाना पड़ा था, क्योंकि उन्हें वहां निवास का अधिकार कुचीभोटला की पत्नी होने के नाते प्राप्त था.

यह भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने डोनाल्ड ट्रंप की अपमानजनक टिप्पणी को 'नस्लभेदी' करार दिया

हालांकि, उन्हें बाद में यह अधिकार प्राप्त करने में सफलता मिल गई थी. उन्हें ट्रंप के स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन के लिए कांग्रेस सदस्य केविन योडर द्वारा आमंत्रित किया गया है.अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा कांग्रेस के एक संयुक्त सत्र को दिए गए वार्षिक संदेश को स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन कहा जाता है. यह संदेश 30 जनवरी को दिया जाएगा.

VIDEO: क्या अमेरिका-पाकिस्तान के दोस्ती के दिन पूरे हुए ?
रिपोर्ट में भारत और भारतीय अमेरिकियों पर कांग्रेस कॉकस के सदस्य योडर के हवाले से कहा गया है, “ इस आव्रजन मुद्दे को लेकर मेरे इतने उत्साही होने का एक कारण यह है कि हमें भारतीय समुदाय और अन्य प्रवासी समूहों को यह संदेश देना जरूरी है कि हमारा देश दूसरों से प्यार करने वाला देश है जो सभी का स्वागत करता है.”

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com