विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2022

बिजली की कीमतों को सौर पैनल से थामेगा श्रीलंका, खरीद के लिए भारत, चीन से तलाश रहा ऋण सहायता

''श्रीलंका ने अगस्त में नौ वर्षों के बाद बिजली की दरों में औसतन 75 प्रतिशत की वृद्धि की थी. सरकार को इस फैसले पर बौद्ध भिक्षुओं की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने विरोध में जनता से बिजली बिलों का भुगतान नहीं करने को कहा है.

बिजली की कीमतों को सौर पैनल से थामेगा श्रीलंका, खरीद के लिए भारत, चीन से तलाश रहा ऋण सहायता
श्रीलंका बिजली की दरों को सौर ऊर्जा का प्रयोग कर कम करने की कोशिश कर रहा है
कोलंबो:

श्रीलंका को सौर पैनलों की खरीद के लिए भारत या चीन से ऋण सहायता की तलाश है. बिजली और ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकारा ने मंगलवार को कहा कि बिजली की अत्यधिक लागत को कम करने के लिए यह फैसला किया गया है. इससे पहले देश में प्रभावशाली बौद्ध भिक्षुओं ने बिजली की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन करने का आह्वान किया था. विजेसेकारा ने संसद को बताया, ''हम विदेशी मुद्रा की कमी का सामना कर रहे हैं, जिससे आयात के लिए भुगतान करना मुश्किल हो गया है. हमें एक समाधान के बारे में सोचना होगा कि भारत या चीन से ऋण सहायता हासिल की जाए और उससे सौर पैनल आयात किए जाएं.

''श्रीलंका ने अगस्त में नौ वर्षों के बाद बिजली की दरों में औसतन 75 प्रतिशत की वृद्धि की थी. सरकार को इस फैसले पर बौद्ध भिक्षुओं की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने विरोध में जनता से बिजली बिलों का भुगतान नहीं करने को कहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
"इजरायल ने बराबर किया हिसाब" : हिज्‍बुल्‍लाह प्रमुख नसरल्लाह को मार गिराने पर बोले नेतन्‍याहू
बिजली की कीमतों को सौर पैनल से थामेगा श्रीलंका, खरीद के लिए भारत, चीन से तलाश रहा ऋण सहायता
चीन में 'यागी' तूफान ने मचाई तबाही, 2 लोगों की मौत, 92 घायल; एक साल में 11वां चक्रवात
Next Article
चीन में 'यागी' तूफान ने मचाई तबाही, 2 लोगों की मौत, 92 घायल; एक साल में 11वां चक्रवात
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com