
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन की फाइल तस्वीर
सोल:
प्योंगयांग द्वारा पनडुब्बी से प्रक्षेपित की जा सकने वाली एक बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण की घोषणा के बाद दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री ने कहा है कि यदि उत्तर कोरिया भविष्य में उसे उकसाने वाली कोई गतिविधि करता है, तो उनका देश इसका जवाब 'बेरहमी' से देगा।
ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के निजी देखरेख में शुक्रवार को यह परीक्षण किया गया था। उन्होंने इस प्रक्षेपास्त्र को विश्व स्तरीय सामरिक हथियार करार दिया था।
रक्षा मंत्री हान मिन-कू ने सत्तारूढ सेइनुरी पार्टी के अधिकारियों के साथ सोल में हुई बैठक में कहा कि उत्तर कोरिया की आक्रामकता के सामने दक्षिण कोरिया की सेना चुपचाप नहीं बैठेगी।
योनहाप संवाद समिति ने हान के हवाले से कहा, हम उनकी उकसाने वाली गतिविधियों के चक्र को रोकने के लिए बेरहमी से जवाबी कार्रवाई करेंगे। हान ने कहा, उकसावे के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करना जनता का आदेश है।
ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के निजी देखरेख में शुक्रवार को यह परीक्षण किया गया था। उन्होंने इस प्रक्षेपास्त्र को विश्व स्तरीय सामरिक हथियार करार दिया था।
रक्षा मंत्री हान मिन-कू ने सत्तारूढ सेइनुरी पार्टी के अधिकारियों के साथ सोल में हुई बैठक में कहा कि उत्तर कोरिया की आक्रामकता के सामने दक्षिण कोरिया की सेना चुपचाप नहीं बैठेगी।
योनहाप संवाद समिति ने हान के हवाले से कहा, हम उनकी उकसाने वाली गतिविधियों के चक्र को रोकने के लिए बेरहमी से जवाबी कार्रवाई करेंगे। हान ने कहा, उकसावे के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करना जनता का आदेश है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया, मिसाइल परीक्षण, किम जोंग-उन, North Korea, South Korea, Missile Test, Kim Jong-Un