अबू धाबी:
संयुक्त अरब अमीरात के विशेष बलों ने अरब सागर में लुटेरों द्वारा अगवा किए गए एक पोत को मुक्त करा लिया है। 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीबीसी डॉट को डॉट यूके' के अनुसार जब सैनिकों ने मालवाहक पोत, एमवी अरिलाह-1 पर वायु सेना के जवानों के साथ मिलकर हमला बोला तो अपहर्ताओं ने आत्मसमर्पण कर दिया। इस पोत को लुटेरों ने शुक्रवार को उस समय अगवा कर लिया था,जब वह ऑस्ट्रेलिया से संयुक्त अरब अमीरात जा रहा था। इस बारे में पता नहीं चल पाया है कि पोत को किसने अगवा किया था,लेकिन अरब सागर के दक्षिण-पश्चिम इलाके में सोमाइली लुटेरों ने दर्जनों पोतों को अगवा किया है। पोत का स्वामित्व रखने वाली अबू धाबी नेशनल ऑयल कम्पनी की एक सहयोगी इकाई ने कहा है कि चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सोमालिया लुटेरे, पोत, अगवा