स्नूप डॉग, रैपिंग की दुनिया का काफी लोकप्रिय नाम है
स्वीडन:
मशहूर रैपर स्नूप डॉग को स्वीडन में अवैध नशीली दवाओं का सेवन करने के संदेह में गिरफ्तार कर लिया गया है। ई-ऑनलाइन की खबर के मुताबिक 43 साल के इस रैपर की कार को एक समारोह के बाद उठा लिया गया जिसके बाद उपासाला की पुलिस को शक हुआ की स्नूप नशे में हैं। पुलिस प्रवक्ता डैनियल नीलसन ने कहा, 'सड़क के यातायात का नियंत्रण कर रही पुलिस ने देखा की स्नूप डॉग जिनकी कार को उठा लिया गया है वह खुद नशे में हैं। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन ले जाया गया जहां उनका पेशाब की जांच कर उन्हें छोड़ दिया गया।'
डॉग ने इस घटना के संबंध में इंस्टाग्राम पर अपना पक्ष रखते हुए पुलिस पर नस्लभेद का आरोप लगाया और दोबारा कभी स्वीडन ना आने की कसम भी खाई। नीलसन ने स्नूप के नस्लभेद के आरोप का पूरी तरह खारिज कर दिया है। डॉग के ड्रग परीक्षण की रिपोर्ट दो हफ्ते में आने की संभावना है जो अगर सकारात्मक निकली तो डॉग को जुर्माना भी हो सकता है।
डॉग ने इस घटना के संबंध में इंस्टाग्राम पर अपना पक्ष रखते हुए पुलिस पर नस्लभेद का आरोप लगाया और दोबारा कभी स्वीडन ना आने की कसम भी खाई। नीलसन ने स्नूप के नस्लभेद के आरोप का पूरी तरह खारिज कर दिया है। डॉग के ड्रग परीक्षण की रिपोर्ट दो हफ्ते में आने की संभावना है जो अगर सकारात्मक निकली तो डॉग को जुर्माना भी हो सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं