विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2018

यहां सरकार कर रही है लोगों से अपील- 'बच्चे पैदा करो, देरी मत करो’

बच्चों की कम आबादी की समस्या को दूर करने के लिए सर्बिया में इस संबंध में लगाए जा रहे नारों में से एक और है - ‘चलो बच्चों की किलकारियां सुनें.’

यहां सरकार कर रही है लोगों से अपील- 'बच्चे पैदा करो, देरी मत करो’
प्रतीकात्मक तस्वीर.
बेलग्रेड: भारत और चीन जैसे देश जहां जनसंख्या विस्फोट की समस्या से जूझ रहे हैं, वहीं यूरोप का सर्बिया देश जनसंख्या नहीं बढ़ने से परेशान है. सर्बिया की सरकार अपने देश के दंपत्तियों से अपील कर रही है, 'बच्चे पैदा करो, देरी मत करो'. बच्चों की कम आबादी की समस्या को दूर करने के लिए सर्बिया में इस संबंध में लगाए जा रहे नारों में से एक और है - ‘चलो बच्चों की किलकारियां सुनें.' वहीं, दूसरी ओर देश की महिलाओं का कहना है कि उन्हें आबादी बढ़ाने के लिए बेहतर सहयोग चाहिए न कि महज प्रेरणादायक शब्द.

सर्बिया में बहुत लोग देश छोड़कर जा रहे हैं और इसके साथ जन्म दर भी तेजी से गिर रही है. देश में औसतन हर दो परिवार में तीन बच्चे हैं जो यूरोप में सबसे कम है और इससे सर्बिया की आबादी गिरकर 70 लाख लोगों पर पहुंच गई है.

BJP नेता बोले- 2 बच्चों वाले कानून के बिना नहीं आएगा देश में रामराज्य, भविष्य में गृहयुद्ध की आशंका!

संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि 2050 तक सर्बिया की आबादी और 15 फीसदी तक कम हो सकती है. कम बच्चे पैदा करने की प्रवृत्ति को दूर करने के लिए सर्बियाई अधिकारियों ने अनेक प्रस्ताव दिए है इसमें जून में घोषित एक योजना भी शामिल है. योजना के अनुसार उन इलाकों में कम मंजिलों वाले मकान बनेंगे जहां बच्चों की दर कम है.

राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वुकिक ने कहा कि यह एक अध्ययन पर आधारित है जिसमें पता चला है कि दो से चार मंजिला घरों में रहने वाले दंपतियों में बच्चे पैदा करने की दर दोगुना ज्यादा है. इसके अलावा महिलाओं को और बच्चे पैदा करने के लिए प्रेरित करने के वास्ते नए मातृत्व देखभाल कानून पारित किए गए हैं.

(इनपुट- भाषा)

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के जनसंख्या आंकड़ों को बीजेपी नेता ने बताया गलत, कहा-अब हुई डेढ़ सौ करोड़

असम में दो से अधिक बच्चे वालों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी!  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com