विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2014

लापता विमान के बारे में जांचकर्ता कोई भी ठोस संकेत तलाशने में विफल

लापता विमान के बारे में जांचकर्ता कोई भी ठोस संकेत तलाशने में विफल
फाइल चित्र
पर्थ:

हिंद महासागर में लापता मलेशियाई विमान की खोज में जुटे जांचकर्ता रविवार को विमान के ब्लैक बॉक्स के बारे में कोई भी ठोस सबूत खोजने में विफल रहे, क्योंकि पिछले 48 घंटे से कोई भी नया संकेत नहीं मिला है।

संयुक्त एजेंसी समन्वय केंद्र (जेएसीसी) ने एक बयान में कहा, आज 11 सैन्य विमान, एक असैन्य विमान और 14 जहाज तलाश के काम में मदद करेंगे। इसने कहा कि तलाश का केंद्र पर्थ के करीब 2,200 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में केंद्रित है।

इसने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई समुद्री सुरक्षा प्राधिकरण ने कल के 41,393 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के मुकाबले कुल 57,506 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में विजुअल सर्च की योजना बनाई है। पिछले 48 घंटे से कोई नया संकेत नहीं मिला है। लापता विमान की तलाश को आज 37 दिन हो गए। चार अन्य संकेतों में से अंतिम मंगलवार की रात पकड़ा गया था।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने शनिवार को कहा था कि संभवत: ब्लैक बॉक्स से आ रहे संकेत तेजी से मंद पड़ रहे हैं, लेकिन तलाश अभियान के लगातार लंबे समय तक चलने की संभावना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com