विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2014

'नए सुराग' के बाद लापता मलेशियाई विमान की तलाश की जगह बदली गई

'नए सुराग' के बाद लापता मलेशियाई विमान की तलाश की जगह बदली गई
तलाशी अभियान में जुटे ऑस्ट्रेलियाई वायुसेनाकर्मी (फाइल चित्र)
पर्थ:

दुर्घटनाग्रस्त मलेशियाई विमान के संबंध में 'नया विश्वसनीय सुराग' मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के नेतृत्व वाले तलाशी अभियान को अब दक्षिणी हिंद महासागर के पूर्वोत्तर में 1100 किलोमीटर आगे स्थानांतरित कर दिया गया है।

ऑस्ट्रेलियाई समुद्री सुरक्षा प्राधिकरण (एएमएसए) ने बताया है कि तलाशी अभियान का केंद्र अब दक्षिणी हिंद महासागर के पूर्वोत्तर में 1100 किलोमीटर आगे होगा। प्राधिकरण ने बताया कि नई सूचना विमान से संपर्क टूटने से पहले उसके रडार डाटा के विश्लेषण पर आधारित है।

मलेशियाई अधिकारियों ने निष्कर्ष निकाला है कि उपग्रह डाटा के आधार पर विमान दक्षिणी हिंद महासागर में किसी जगह पर समुद्र के ऊपर उड़ा था। अभी तक इस बारे में कोई सुराग नहीं मिला है।

तलाशी अभियान शुक्रवार सुबह तक पर्थ के करीब 2500 किलोमीटर दक्षिण- पश्चिम में केंद्रित था। कई देशों ने उपग्रह चित्रों का इस्तेमाल कर इस इलाके में समुद्र में वस्तुएं तैरती पाई हैं, लेकिन अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि इनमें से कोई वस्तु विमान की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com