विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2013

भारतीय कारोबारियों को उसी दिन वीजा, विद्यार्थियों की सीमा नहीं : कैमरन

भारतीय कारोबारियों को उसी दिन वीजा, विद्यार्थियों की सीमा नहीं : कैमरन
मुंबई: भारतीय कारोबारियों एवं विद्यार्थियों को लुभाने के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने सोमवार को घोषणा की कि उनका देश निवेशकों को एक दिन में वीजा उपलब्ध कराने की सेवा पेश करेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि भारत से ब्रिटेन अध्ययन करने के लिए जाने वाले विद्यार्थियों की अधिकतम संख्या तय नहीं की गई है। मुंबई में ताज होटल में भारतीय कंपनियों के कार्यकारियों को संबोधित करते हुए कैमरन ने कहा, ‘‘हमारा सबसे बड़ा वीजा परिचालन केंद्र यहां भारत में है। मैं घोषणा करता हूं कि हम कारोबारियों के लिए उसी दिन वीजा सेवा पेश करने जा रहे हैं। यह उन लोगों के लिए होगा जो हमारे देश आकर निवेश करना चाहते हैं।’’

ब्रिटेन में भारतीय विद्यार्थियों के मुद्दे पर उन्होंने कहा, ‘‘विश्वविद्यालयासें में पढ़ाई करने वाले भारतीय विद्यार्थियों की संख्या की ‘कोई सीमा’ तय नहीं है। साथ ही ब्रिटेन में रहते हुए पढ़ाई में उत्तीर्ण होने के बाद स्नातक स्तरीय नौकरियां करने व ठहरने की अवधि की भी कोई समयसीमा नहीं है।’’

अब तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल लेकर भारत की यात्रा पर आए कैमरन ने यह भी कहा कि भारत को ब्रिटेन की कंपनियों के लिए बेहतर अवसरों का सृजन करने के लिए व्यापार संबंधी बाधाएं हटाना जारी रखना चाहिए।

उन्होंने कहा ‘‘हम चाहते हैं कि भारत सरकार व्यापार प्रतिबंधों को समाप्त करे और यहां कारोबार करना आसान बनाए। इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जिस प्रकार हम ब्रिटेन में भारतीय निवेश का स्वागत करते हैं, वैसे ही ब्रिटेन की कंपनियों के लिए भारत में बेंकिंग, खुदरा क्षेत्र तथा अन्य क्षेत्रों में निवेश करना आसान होना चाहिए।’’

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भारतीय कंपनियों को ब्रिटेन में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि उनके लिए वहां बेहतर संभावनायें हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एक दिन में वीजा, भारतीय निवेशक, विद्यार्थी, डेविड कैमरन, Same-day Visa, Indian Investors, Students, David Cameron