विज्ञापन

यूक्रेन के साथ युद्धविराम को तैयार रूस... पुतिन से 2 घंटे की कॉल के बाद बोले ट्रंप- जल्द होगी बातचीत

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ बातचीत को डोनाल्‍ड ट्रंप ने बहुत अच्‍छा बताया और कहा कि रूस और यूक्रेन तुरंत युद्ध विराम और उससे भी महत्वपूर्ण बात है कि युद्ध के अंत के लिए बातचीत शुरू करेंगे.

यूक्रेन के साथ युद्धविराम को तैयार रूस... पुतिन से 2 घंटे की कॉल के बाद बोले ट्रंप- जल्द होगी बातचीत
अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने फोन पर रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से बात की है.
नई दिल्‍ली:

रूस और यूक्रेन की जंग (Russia-Ukraine War) को तीन साल से ज्‍यादा का वक्‍त हो चुका है. हालांकि अब यह उम्‍मीद बंधने लगी है कि दोनों देशों के बीच युद्धविराम हो सकता है. अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) ने फोन पर रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से बात की है. यह मैराथन बातचीत करीब दो घंटे तक चली. डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल पर इस बातचीत के बारे में जानकारी देते हुए लिखा कि यह बहुत बढ़िया बातचीत रही. रूस और यूक्रेन तुरंत युद्ध विराम और उससे भी महत्वपूर्ण बात है कि युद्ध के अंत के लिए बातचीत शुरू करेंगे.  

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्‍ट में लिखा, "रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ मेरी दो घंटे की बातचीत अभी-अभी पूरी हुई है. मेरा मानना ​​है कि यह बहुत अच्छी रही. रूस और यूक्रेन तुरंत युद्ध विराम और उससे भी महत्वपूर्ण बात है कि युद्ध के अंत के लिए बातचीत शुरू करेंगे.  इसके लिए शर्तें दोनों पक्षों के बीच बातचीत से तय होंगी, क्योंकि ऐसा तभी हो सकता है, जब वे बातचीत के बारे में ऐसी जानकारी रखते हैं, जिसके बारे में किसी और को पता नहीं होता."

रूस और यूक्रेन के बीच तुरंत शुरू होगी बातचीत: ट्रंप

साथ ही कहा, "बातचीत का लहजा और भावना बहुत बढ़िया थी. अगर ऐसा नहीं होता तो मैं बाद में नहीं बल्कि अभी कहता. रूस इस भयावह "खून-खराबे" के खत्म होने के बाद अमेरिका के साथ बड़े पैमाने पर व्यापार करना चाहता है और मैं इससे सहमत हूं. रूस के लिए बड़ी संख्‍या में नौकरियां और धन पैदा करने का एक जबरदस्त अवसर है. इसकी क्षमता असीमित है. इसी तरह यूक्रेन अपने देश के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया में व्यापार का बड़ा लाभार्थी हो सकता है. रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत जल्‍द शुरू होगी."

जेलेंस्‍की सहित अन्‍य देशों के नेताओं को दी जानकारी 

इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि मैंने राष्ट्रपति पुतिन के साथ कॉल के तुरंत बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इटली के प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज और फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब को इस बारे में सूचित किया है. पोप द्वारा प्रतिनिधित्व किए जाने वाले वेटिकन ने कहा है कि वह वार्ता की मेजबानी करने में बहुत दिलचस्पी रखेगा.

यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधिमंडलों के बीच हुई थी बातचीत

बता दें कि तुर्किये के शहर इस्तांबुल में हाल ही में यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधिमंडलों के बीच सीधी बातचीत हुई थी. तीन साल में पहली बार हुई सीधी बातचीत में रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल ने दो घंटे से भी कम समय तक चली बैठक में प्रत्येक पक्ष के 1,000 युद्धबंदियों की अदला-बदली करने और चौथे वर्ष में प्रवेश कर चुकी लड़ाई को समाप्त करने के उद्देश्य से युद्धविराम के लिए अपने-अपने प्रस्तावों का मसौदा तैयार करने पर सहमति जताई. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com