विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2011

रूस ने दो परमाणु मिसाइलों का परीक्षण किया

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रूस की सेना ने दो अंतरमहाद्वीपीय परमाणु क्षमता संपन्न मिसाइलों का सफल परीक्षण किया। यहां के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
मास्को: रूस की सेना ने दो अंतरमहाद्वीपीय परमाणु क्षमता संपन्न मिसाइलों का सफल परीक्षण किया। यहां के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि परीक्षण निर्धारित योजना के अनुसार किए गए। लेफ्टिनेंट कर्नल इगोर कोनाशेनकोव ने रूसी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती को बताया कि बुलावा मिसाइल रूस के उत्तर पश्चिमी तट पर व्हाइट सी में एक पनडुब्बी से दागी गईं और ये प्रशांत महासागर में कमचतका प्रायद्वीप पर अपने लक्ष्य को भेदने में सफल रहीं। यूरी दोलगोरूकी पनडुब्बी से इस साल चौथी बार सफल प्रक्षेपण किया गया। वर्ष 2005 के बाद से 18 बुलावा मिसाइलों का परीक्षण किया जा चुका है जिनमें से केवल 11 सफल रहे। नवीनतम मिसाइल 8,000 किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य भेद सकती है और यह परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। बुलावा मिसाइलों को मैस या एसएस-एनएक्स-30 के नाम से भी जाना जाता है। ये मिसाइल सोवियत युग की मिसाइलों की जगह लेने के लिए बनाई गई हैं। अमेरिका के साथ हुए समझौतों के अंतर्गत रूस पुरानी मिसाइलों को हटा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रूस, परमाणु, मिसाइल, Russia, Nuke, Missile