विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2015

हत्या के मामले में सुनवाई के लिए लॉस एंजिलिस जाएंगे रॉबर्ट डर्स्ट

हत्या के मामले में सुनवाई के लिए लॉस एंजिलिस जाएंगे रॉबर्ट डर्स्ट
रॉबर्ट डर्स्ट (फाइल फोटो)
लंदन: न्यूयार्क स्थित मशहूर रियल एस्टेट कारोबारी के वारिस और अपने अजीबोगरीब जीवन के लिए मशहूर रॉबर्ट डर्स्ट हत्या के एक आरोप में सुनवाई को लेकर न्यू ओरलींस से लॉस एंजिलिस आएंगे। लॉस एंजिलिस काउंटी सुपीरीयर कोर्ट में दायर एक प्रस्ताव में इस बात की पुष्टि की गई है कि डर्स्ट को उनकी मित्र सुसन बर्मन की हत्या के आरोप में बयान देने के लिए आठ अगस्त 2016 से पहले कैलिफोर्निया आना होगा। बर्मन की मौत 2000 में हुई थी।

रॉबर्ट डर्स्ट के अजीबोगरीब जीवन से प्रेरित होकर ‘द जिंक्स’ लिखी गई है और इसी पर एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाई गई। बहरहाल, ‘द जिंक्स’ में नए साक्ष्य दिखाए जाने से पहले बर्मन की मौत को एक ठंडा मामला समझा जा रहा था।

एचबीओ चैनल पर प्रसारित इस डॉक्यूमेंट्री का निर्देशन एंड्रयू जेरेकी ने किया था, जिसमें उन्होंने 1982 से ही लापता हुई डर्स्ट की पत्नी केथी, 2000 में डर्स्ट की लंबे समय से दोस्त रही बर्मन और 2001 में टेक्सास में उनके पड़ोसी मॉरिस ब्लैक की मौत के क्रमवार तरीके से दिखाया गया था। इन मामलों में डर्स्ट को आत्मरक्षा के आधार पर बरी कर दिया गया था। डर्स्ट पर लेखिका सुसन बर्मन की हत्या का मामला चल रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हत्या के मामले, सुनवाई, लॉस एंजिलिस, रॉबर्ट डर्स्ट, Murder Case, Hearing, Los Angeles, Robert Durst
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com