इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। कहा जा रहा है कि यह दुर्घटना तेज रफ्तार के कारण हुई।
डॉन ऑनलाइन की रपट के मुताबिक, सरगोधा के एक निवासी अपनी पत्नी, दो बेटियों और ड्राइवर के साथ निजी वाहन से लाहौर जा रहे थे। रफ्तार अधिक होने के कारण कार असंतुलित होकर पलट गई।
अधिकारियों के अनुसार पति, पत्नी और एक बेटी ने दुर्घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि वाहन चालक और दूसरी बेटी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं