
बोस्टन:
अमेरिका के बोस्टन में एक यात्री ट्रेन की मोटर चलते-चलते कुछ ज़्यादा ही गर्म (ओवरहीट) हो गई, और पूरी ट्रेन में धुआं भर गया, तो घबराए यात्रियों ने ट्रेन की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए, और बाहर कूदकर जान बचाई.
मैसाच्यूसेट्स बे ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी (एमबीटीए) ने कहा कि ऑरेन्ज लाइन पर चल रही ट्रेन की मोटर बुधवार शाम को बैकबे स्टेशन पर ओवरहीट हो गई. एमबीटीए ने बताया कि ट्रेन बैकबे स्टेशन से आगे चलने ही वाली थी कि अचानक ट्रेन में सवार यात्रियों को धुआं दिखने लगा.
अधिकारियों का कहना है कि उस समय ट्रेन के दरवाज़े बंद ही रहे, क्योंकि ट्रेन रुकी हुई नहीं थी, और प्लेटफॉर्म से आगे निकल रही थी.
यात्रियों ने बताया कि स्टेशन पर अफरातफरी मच गई, और कुछ यात्रियों ने खिड़कियों को पांवों की ठोकरों से तोड़ दिया और बाहर निकलने लगे. अग्निशमनकर्मियों ने स्टेशन को खाली करवाया.
अधिकारियों का कहना है कि पांच यात्रियों का सांस के साथ धुआं भीतर चले जाने की वजह से स्टेशन पर ही उपचार किया गया, और तीन को अस्पताल भेजा गया. माना जा रहा है कि किसी भी घायल की हालत गंभीर नहीं है.
मैसाच्यूसेट्स बे ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी (एमबीटीए) ने कहा कि ऑरेन्ज लाइन पर चल रही ट्रेन की मोटर बुधवार शाम को बैकबे स्टेशन पर ओवरहीट हो गई. एमबीटीए ने बताया कि ट्रेन बैकबे स्टेशन से आगे चलने ही वाली थी कि अचानक ट्रेन में सवार यात्रियों को धुआं दिखने लगा.
अधिकारियों का कहना है कि उस समय ट्रेन के दरवाज़े बंद ही रहे, क्योंकि ट्रेन रुकी हुई नहीं थी, और प्लेटफॉर्म से आगे निकल रही थी.
यात्रियों ने बताया कि स्टेशन पर अफरातफरी मच गई, और कुछ यात्रियों ने खिड़कियों को पांवों की ठोकरों से तोड़ दिया और बाहर निकलने लगे. अग्निशमनकर्मियों ने स्टेशन को खाली करवाया.
अधिकारियों का कहना है कि पांच यात्रियों का सांस के साथ धुआं भीतर चले जाने की वजह से स्टेशन पर ही उपचार किया गया, और तीन को अस्पताल भेजा गया. माना जा रहा है कि किसी भी घायल की हालत गंभीर नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बोस्टन ट्रेन में धुआं, बोस्टन यात्री ट्रेन, बैकबे स्टेशन, ट्रेन की मोटर ओवरहीट, मैसाच्यूसेट्स बे ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी, एमबीटीए, Boston Commuter Train, Train's Motor Overheats, Boston Train, Massachusetts Bay Transportation Authority, Back Bay Station