विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2012

राणा ने हेडली को ‘बेरहम आतंकवादी’ कहा

शिकागो: पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा ने अमेरिका की एक अदालत में 26/11 मुंबई हमले में आरोपी अपने मित्र डेविड हेडली को ‘बेरहम आतंकवादी’ बताया और कहा कि उसे लश्कर-ए-तैयबा के साथ संबंधों के बारे में जानकारी थी।

शिकागो अदालत में पेशी के दौरान राणा ने सरकार के दावों को चुनौती दी और कहा कि उस पर नया मामला चलाए जाने की आवश्यकता नहीं है।

शुक्रवार को अमेरिकी अदालत में राणा की ओर से पेश वकील पेट्रिक बेलजेन ने कहा, ‘हेडली एक बेरहम आतंकवादी है जिसने अपने निकट के लोगों, कानून प्रवर्तन, सरकार और जूरी के सामने झूठ बोला।’ बेलजेन ने दलील दी कि 51 वर्षीय राणा को पाकिस्तानी-अमेरिकी हेडली और लश्कर-ए-तैयबा के बीच ‘संबंधों’ की जानकारी उन्हें दोषी ठहराने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं है और उसपर फिर से मामला चलाए जाने की जरुरत नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Tahavvur Rana, Richard Headley, Mumbai Attack, 26/11, मुंबई हमला, तहव्वुर राणा, रिचर्ड हेडली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com