इस्लामाबाद:
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आज एक तेज रफ्तार बस के खाई में गिर जाने के कारण उसमें सवार कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए।
रेडियो पाकिस्तान ने खबर दी है कि यह बस भिमेर जिले में मीरपुर से समहनी की ओर जा रही थी। एक तीव्र मोड़ पर बस के चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया।
शवों को मीरपुर में एक सरकारी अस्पताल में रखा गया है। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर होने के कारण मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।
पाकिस्तान में सड़क हादसों का होना आम बात है और खराब सड़कों और अप्रशिक्षित चालकों के कारण वहां अक्सर हादसे होते रहते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं