विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2015

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की डिनर पार्टी में मोदी और शरीफ के बीच हुई दुआ-सलाम

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की डिनर पार्टी में मोदी और शरीफ के बीच हुई दुआ-सलाम
भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के साथ पाक पीएम नवाज शरीफ
उफा (रूस): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से करीब एक साल से अधिक समय बाद होने जा रही महत्तवपूर्ण मुलाकात की पूर्व संध्या पर उनसे दुआ-सलाम किया।

दोनों नेताओं ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा आयोजित रात्रिभोज में एक दूसरे से संक्षिप्त मुलाकात की। मोदी और शरीफ शुक्रवार को आधिकारिक रूप से मुलाकात करेंगे। उनकी मुलाकात एक साल से अधिक समय बाद हो रही है और इस अवधि में भारत के खिलाफ आतंकवाद को भड़का रहे तत्वों के प्रति इस्लामाबाद के रवैये को लेकर भारत-पाक के रिश्तों में उतार-चढ़ाव देखे गए।

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन से इतर शुक्रवार को होने वाली मुलाकात के दौरान मोदी सीमापार आतंकवाद पर चिंता जता सकते हैं और द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति और उनकी भविष्य की दिशा पर चर्चा कर सकते हैं।

मोदी और शरीफ की पहली मुलाकात पिछले साल मई में हुई थी, जब पाकिस्तानी नेता भारतीय प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दिल्ली पहुंचे थे।

पिछली बार दोनों दक्षेस सम्मेलन के लिए नवंबर महीने में काठमांडो में थे, लेकिन उस समय नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त द्वारा अलगाववादी हुर्रियत नेताओं से मुलाकात को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव के चलते द्विपक्षीय मुलाकात नहीं हुई थी। पाकिस्तानी राजनयिक की अलगाववादी नेताओं से मुलाकात के चलते भारत ने पाकिस्तान के साथ विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द कर दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम मोदी, नवाज शरीफ, मोदी-शरीफ मुलाकात, रूस में पीएम मोदी, PM Modi, Nawaz Sharif, MODI-Sharif Meeting, PM Modi In Russia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com