विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2015

पीएम मोदी का चीन को संदेश : आतंक के खिलाफ बिना भेदभाव के लड़ी जाए लड़ाई

पीएम मोदी का चीन को संदेश : आतंक के खिलाफ बिना भेदभाव के लड़ी जाए लड़ाई
रूस में सातवें ब्रिक्स सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
उफा (रूस): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन को स्पष्ट संदेश देते हुए आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का आह्वान किया और कहा कि ये लड़ाई आतंक के प्रायोजकों या समूहों या निशाना बनाए गए राष्ट्रों में बिना किसी भेदभाव के लड़नी चाहिए।

गौरतलब है कि मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी की रिहाई को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के लिए हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रस्ताव को चीन ने रोक दिया था।

मोदी ने ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) के शिखर सम्मेलन में कहा, 'शांति और स्थिरता हमारी सामाजिक एवं आर्थिक प्रगति की आधारशिला है। ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम आतंकवाद की मौजूदा चुनौती से प्रभावशाली ढंग से निपटें।'

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मौजूदगी में मोदी ने अपने भाषण में कहा, 'हमें इसके (आतंकवाद के) खिलाफ एकजुट होकर लड़ना चाहिए, समूहों या देशों, प्रायोजकों या निशाना बनाये गये देशों के बीच बिना किसी भेदभाव के।' उन्होंने कहा, 'हमें ऐसा ब्रिक्स में और साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और राष्ट्रों के अन्य समूहों में भी करना चाहिए।'

मोदी की यह टिप्पणी इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि चीन ने संयुक्त राष्ट्र मंजूरी समिति की बैठक में पिछले महीने भारत के प्रस्ताव को रोक दिया था, जिसमें मांग की गई थी कि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का उल्लंघन कर मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर लखवी की रिहाई के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

पाकिस्तान के 'सदाबहार मित्र' समझे जाने वाले चीन ने भारत की ओर से पर्याप्त सूचना नहीं मुहैया कराए जाने की दलील दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम मोदी, चीन, आतंकवाद पर पीएम मोदी, ब्रिक्स सम्मेलन, PM Modi, China, PM Modi On Terrorism, Brics Summit, PM Modi To China, Message To China, मोदी का चीन को संदेश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com