विज्ञापन
This Article is From May 16, 2015

ऐतिहासिक दौरे पर मंगोलिया पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ट्वीट करके कहा-हैलो...

ऐतिहासिक दौरे पर मंगोलिया पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ट्वीट करके कहा-हैलो...
उलान बटोर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगोलिया पहुंच गए हैं और पीएमओ ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। पीएमओ ने ट्वीट में लिखा - किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली मंगोलिया यात्रा अब शुरू होती है। उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वहां पहुंचकर अपने ही अंदाज में एक ट्वीट करते हुए हैलो किया और एक फोटो भी शेयर की है।चीन तथा रूस के बीच स्थित मंगोलिया की आबादी 29 लाख है। आधी से अधिक आबादी बौद्धों की है, जबकि तीन फीसदी इस्लाम, 2.2 फीसदी ईसाई तथा 2.9 फीसदी शामनिस्ट हैं।

मंगोलिया को 'लैंड ऑफ ब्लू स्काई' के नाम से पुकारा जाता है, क्योंकि यहां लगभग 250 दिन सूरज उगता है। भारत का मंगोलिया से सदियों पुराना रिश्ता रहा है।

अशोक तथा उनके शिष्यों ने मंगोलिया तक बौद्ध धर्म का प्रचार किया था, जबकि मुगल बादशाह बाबर मंगोल सल्तनत का संस्थापक था। मोदी रविवार को मंगोलिया में रहेंगे।

मंगोलिया के एक दिवसीय दौरे की शुरुआत मोदी उलान बटोर में गंदन मठ के मुख्य महंत को बोधि वृक्ष का एक पौधा भेंट करके करेंगे। वह मंगोलिया के प्रधानमंत्री चिमद सेखानबिलग से बातचीत करेंगे और कई समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे।

वह मंगोलिया की संसद को भी संबोधित करेंगे, जो उनके सम्मान में रविवार को भी खुलेगी। मोदी मंगोलिया की संसद के अध्यक्ष से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान, वह राष्ट्रपति साखियागिन एलबेगदोर्ज से मुलाकात करेंगे और उसके बाद एक रात्रिभोज में शामिल होंगे।

इसके बाद मोदी एक सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र की आधारशिला रखेंगे और एक नादम समारोह में हिस्सा लेंगे। वह उलान बटोर में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे, जहां उनका स्वागत किया जाएगा। मंगोलिया से वह दक्षिण कोरिया के लिए रवाना होंगे।

इससे पहले पीएम मोदी अपनी तीन दिवसीय चीन यात्रा को पूरी करके शनिवार को वहां से मंगोलिया के लिए रवाना हो गए और शाम को वे मंगोलिया पहुंच भी गए। प्रधानमंत्री के रूप में चीन की अपनी पहली यात्रा के दौरान उन्होंने वहां के शीर्ष नेतृत्व से बात की और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने वाले कई प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

पीएमओ ने ट्वीट किया, 'अलविदा चीन, गर्मजोशी और मेहमाननवाजी के लिए मेरी ओर से आभार। हमेशा अनुराग के साथ अपनी यात्रा को याद रखूंगा।' इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इस ट्वीट को रीट्वीट भी किया।

एक अन्य ट्वीट में पीएमओ और मोदी ने कहा, 'आने वाले वर्षों में भारत-चीन संबंधों को और मजबूत बनाएं।' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में चीन गए, जहां वह तीन दिन रुके। इस दौरान उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिंनफिंग और वहां के प्रधानमंत्री ली. क्विंग से बातचीत की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी, चीन यात्रा, मंगोलिया, China, India, Prime Minister, Narendra Modi, Mongolia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com