विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2015

राष्ट्रगान के समय पीएम मोदी चल पड़े, रूसी अधिकारी ने रोका

राष्ट्रगान के समय पीएम मोदी चल पड़े, रूसी अधिकारी ने रोका
मॉस्को में गॉर्ड ऑफ ऑनर लेते पीएम मोदी
मॉस्को: एक असामान्य घटना में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक रूसी अधिकारी ने उस समय आगे बढ़ने से रोका जब वह खुद को दिए जा रहे गॉर्ड ऑफ ऑनर के दौरान आगे बढ़ गए जबकि उस समय उनके यहां पहुंचने के बाद भारतीय राष्ट्रगान की धुन बजाई जा रही थी।

जब प्रधानमंत्री आगे बढ़े तब रूसी सेना की एक टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के तहत ‘जन गण मन’ की धुन बजाई जा रही थी। आगे बढ़ रहे पीएम मोदी को एक रूसी अधिकारी ने विनम्रतापूर्वक वापस बुलाया।

जब सेना का बैंड नुकोवा द्वितीय हवाईअड्डे पर भारत के राष्ट्रगान की धुन बजा रहा था तब एक रूसी अधिकारी के संकेत के बाद पीएम मोदी चलने लगे। बहरहाल, एक अन्य अधिकारी ने पीएम मोदी को आगे बढ़ने से रोका। तब पीएम मोदी वापस आए और सावधान की मुद्रा में खड़े हो गए। परंपरा के अनुसार, राष्ट्रगान बजने पर सावधान की मुद्रा में खड़ा हुआ जाता है।

प्रधानमंत्री रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ सालाना शिखर वार्ता के लिए दो दिवसीय प्रवास पर यहां आए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com