पीएम मोदी का रॉयल कोर्ट में भव्य स्वागत किया गया
रियाद:
सउदी अरब के साथ संबंधों को नई गति देने के इरादे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वहां के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज के साथ व्यापार, निवेश बढ़ाने और आतंकवाद की नकेल कसने सहित सामरिक सहयोग का विस्तार करने समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
ऊर्जा संसाधनों से सम्पन्न सउदी अरब, भारत का सबसे बड़ा कच्चे तेल का आपूर्तिकर्ता है और कुल आयात के 20 प्रतिशत जरूरतों को पूरा करता है। इसे देखते हुए दोनों पक्षों ने इस क्षेत्र में सहयोग को और व्यापक बनाने पर चर्चा की।
पीएम मोदी के शनिवार को यहां दो-दिवसीय यात्रा पर पहुंचने पर उनका रॉयल कोर्ट में भव्य स्वागत किया गया। पिछले सात महीने में पीएम मोदी की खाड़ी क्षेत्र की यह दूसरी यात्रा है। पिछले वर्ष वह अगस्त में संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर गए थे।
सउदी अरब का ऊर्जा क्षेत्र में भारत के साथ सहयोग बढ़ने के साथ दोनों देशों के रिश्ते पिछले दो दशकों में लगातार बढ़ते रहे हैं। शाह के साथ बातचीत से पहले सउदी अरब के विदेश मंत्री अब्देल अल जुबैर ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात कर आपसी हितों के विभिन्न विषयों पर चर्चा की। वहां के स्वास्थ्य मंत्री और सउदी अरब की राष्ट्रीय तेल कंपनी अरामको के प्रमुख खालिद ए अल फलीह ने भी मोदी से मुलाकात की। उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि अरामको भारत को निवेश के लिए सबसे उपयुक्त देश के रूप में देखता है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
ऊर्जा संसाधनों से सम्पन्न सउदी अरब, भारत का सबसे बड़ा कच्चे तेल का आपूर्तिकर्ता है और कुल आयात के 20 प्रतिशत जरूरतों को पूरा करता है। इसे देखते हुए दोनों पक्षों ने इस क्षेत्र में सहयोग को और व्यापक बनाने पर चर्चा की।
पीएम मोदी के शनिवार को यहां दो-दिवसीय यात्रा पर पहुंचने पर उनका रॉयल कोर्ट में भव्य स्वागत किया गया। पिछले सात महीने में पीएम मोदी की खाड़ी क्षेत्र की यह दूसरी यात्रा है। पिछले वर्ष वह अगस्त में संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर गए थे।
सउदी अरब का ऊर्जा क्षेत्र में भारत के साथ सहयोग बढ़ने के साथ दोनों देशों के रिश्ते पिछले दो दशकों में लगातार बढ़ते रहे हैं। शाह के साथ बातचीत से पहले सउदी अरब के विदेश मंत्री अब्देल अल जुबैर ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात कर आपसी हितों के विभिन्न विषयों पर चर्चा की। वहां के स्वास्थ्य मंत्री और सउदी अरब की राष्ट्रीय तेल कंपनी अरामको के प्रमुख खालिद ए अल फलीह ने भी मोदी से मुलाकात की। उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि अरामको भारत को निवेश के लिए सबसे उपयुक्त देश के रूप में देखता है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं