विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2015

आगजनी में एक फिलिस्तीनी बच्चे की जलकर मौत, चार घायल

आगजनी में एक फिलिस्तीनी बच्चे की जलकर मौत, चार घायल
ये तस्वीर @samanthacomizzo द्वारा ट्वीट की गई है
नबलूस: कथित तौर पर कुछ यहूदियों के किए गए हमले में एक फिलिस्तीनी बच्चे की जलकर मौत हो गई और उसके परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कुछ यहूदियों ने अधिकृत वेस्ट बैंक पर बसे उन दो घरों को आग के हवाले कर दिया जो फलस्तीनियों के थे।

नबलूस शहर के करीब बसे दूमा गांव में हुई इस आगजनी को इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 'हर तरीके से आतंकवादी घटना' करार दिया है, साथ ही सुरक्षा बलों को आदेश दिया है कि अपराधियों को जल्द से जल्द हिरासत में लिया जाए। इस हमले ने इज़राइल और फिलिस्तीनी के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है। इस घटना के ठीक दो दिन पहले ही नेतन्याहू ने विवादित रूप से वेस्ट बैंक पर 300 नए अवासीय घरों को बनाने की स्वीकृति दी है।

फिलिस्तीनी लिब्रेशन ऑर्गेनाइज़ेशन ने नेतन्याहू सरकार को 18 महीने के अली साद की मौत के लिए ये कहकर जिम्मेदार ठहराया है कि ये इज़राइली सरकार द्वारा दशकों से आंतकवाद को दिए जा रहे बढ़ावे का नतीजा है।

फिलिस्तीनी सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक चार हमलावरों (कथित रूप से यहूदी) ने गांव के दहलीज़ पर ही मौजूद एक घर को आग लगा दी और दीवार पर कुछ हीब्रू में लिखकर यहूदी इलाके में भाग गए। फिलिस्तीनी सूत्रों का कहना है कि घायल लोगों में बच्चे के माता-पिता और एक दूसरा बच्चा शामिल है। इज़राइली मिलेट्री ने कहा है कि वह आरोपियों को ढूंढने में लगे हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com