विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2015

पाकिस्तान में आतंकियों ने एक्ट्रेस को मां के सामने मारी गोली

पाकिस्तान में आतंकियों ने एक्ट्रेस को मां के सामने मारी गोली
पेशावर: पाकिस्तान के अशांत खबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात आतंकवादियों ने एक पश्तो अभिनेत्री को उसकी मां के सामने ही गोली मार दी।

मुसरत शाहीन अपनी मां के साथ नौशेरा जिले में खरीददारी करने के लिए पास के बाजार जा रही थी कि रास्ते में बाइक पर सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली चला दी। शाहीन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने गोली लगने के कारण दम तोड़ दिया।

आरोपी घटनास्थल से फरार होने में सफल रहे। इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया गया है, हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और हत्या के पीछे के कारण का भी तत्काल पता नहीं चल पाया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पख्तूनख्वा, आतंकवाद, अभिनेत्री, मुसरत शाहीन, Pakistan, Musarat Shaheen, Khyber Pakhtunkhwa, Terrorist
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com