
पाकिस्तानी नेवी द्वारा टेस्ट की गई मिसाइल.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान की नेवी टेस्ट फायर की एंटी शिप मिसाइल
पहली बार पाकिस्तान की नेवी ने ऐसी मिसाइल को टेस्ट किया
चीन के नौसेना अधिकारी भी बैठे थे हेलिकॉप्टर में.
नौसेना प्रमुख ने समुद्र में तैनात नौसेना की इकाइयों का भी दौरा किया और नौसेना के बेड़े से जुड़े अभ्यास देखे. जकाउल्ला ने कहा, "मुझे पाकिस्तानी नौसेना के बेड़े की युद्धक तैयारी देखकर गर्व है." उन्होंने कहा कि नौसेना किसी भी कीमत पर समुद्री सीमाओं और पाकिस्तान के हितों की रक्षा करेगी."
यह भी पढ़ें : हम गरीबी से लड़ रहे हैं, हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान हमसे लड़ रहा है : सुषमा स्वराज
चीनी और पाकिस्तानी वायुसेना के पायलटों ने उसी विमान में बैठकर मिसाइल का परीक्षण किया, जिसमें एक दिन पहले ही दोनों ने संयुक्त अभ्यास किया था, जिसके बाद सिन्हुआ ने कहा था कि यह दो सेनाओं के बीच गहरे पारस्परिक विश्वास का प्रतीक है.
'शाहीन छह' नामक संयुक्त अभ्यास के दौरान, वायुसेना कर्मियों ने रणनीति तैयार करने और उन्हें क्रियान्वित करने में सहयोग किया, और साथ ही एक दूसरे से सामरिक सिद्वांतों और रणनीति की सीख ली.
VIDEO: भारतीय वायुसेना की तैयारी
इससे पहले मार्च में, नौसेना ने भूमि आधारित, जहाज भेदी मिसाइल का सफल परीक्षण किया था. यह परीक्षण तटीय क्षेत्र से किया गया था और मिसाइल ने समुद्र में एक लक्ष्य को भेदा था. पाकिस्तानी नौसेना ने मई में ब्रिटेन से बहु-भूमिका वाले सात अतिरिक्त वेस्टलैंड सी किंग हेलीकाप्टर प्राप्त किए थे, जिनका ठेका 2016 में दिया गया था. (IANS)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं