विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2015

पाक ने भारत से कहा, याद रखें हम भी परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं

पाक ने भारत से कहा, याद रखें हम भी परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं
सरताज अजीज (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने भारत पर एक क्षेत्रीय महाशक्ति की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह उफा समझौते का उल्लंघन करते हुए अपना एजेंडा थोप रहा था, जिससे एनएसए स्तर की वार्ता नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि पहली एनएसए स्तरीय वार्ता रद्द होने के लिए पाकिस्तान दोषी नहीं है।

अजीज ने कहा कि पिछले साल सरकार की कमान संभालने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को क्षेत्रीय ताकत समझ रहे हैं। वह इस बात को भूल रहे हैं कि पाकिस्तान एक 'परमाणु शक्ति' है।

अखबार 'डॉन' ने अजीज के हवाले से लिखा, मोदी का भारत इस प्रकार व्यवहार करता है कि मानो वे क्षेत्रीय महाशक्ति हैं, लेकिन हम भी एक परमाणु हथियार संपन्न देश हैं और हम जानते हैं कि खुद की रक्षा कैसे करनी है। उन्होंने कहा कि केवल कारोबार और संपर्क संबंधी मामलों पर चर्चा कर भारत हालात को सामान्य बनाने के लिए अपनी शर्तों पर वार्ता चाहता है।

अजीज ने कहा कि यदि कश्मीर कोई मुद्दा नहीं है, तो क्यों भारत ने अधिकृत कश्मीर में सात लाख सैनिकों को तैनात कर रखा है। उन्होंने कहा कि पूरा अंतरराष्ट्रीय समुदाय मानता है कि कश्मीर दो देशों के बीच की समस्या है जिसका समाधान निकलना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com