विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2022

"हां, पाकिस्तान महान था जब आप PM नहीं थे" : पूर्व पत्‍नी रेहम खान ने इमरान खान पर साधा निशाना

इमरान के भाषण की आलोचना करते हुए रेहम ने ट्वीट में कहा, 'हां, जब आप पीएम नहीं थे तब पाकिस्‍तान महान था.'

"हां, पाकिस्तान महान था जब आप PM नहीं थे" : पूर्व पत्‍नी रेहम खान ने इमरान खान पर साधा निशाना
रेहम खान पहले भी इमरान की शासन शैली को लेकर उन पर निशाना साधती रही हैं
इस्‍लामाबाद:

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan)की पूर्व बीवी रेहम खान (Reham Khan)ने आज अपने पूर्व शौहर पर जमकर निशाना साधा. रेहम ने कहा कि देश के लोगों को एक साथ खड़े होकर इमरान द्वारा की गई गंदगी को साफ करने में ध्‍यान केंद्रित करना चाहिए. इमरान 2018 में ‘नया पाकिस्तान' बनाने के वादे के साथ सत्ता में आए थे, लेकिन वह जरूरी वस्तुओं की बढ़ती कीमतों जैसी बुनियादी समस्या को दूर करने में नाकाम साबित हुए जिससे विपक्ष को उन पर हावी होने का मौका मिल गया है.इमरान की पूर्व बीवी ने ट्वीट किया, 'इमरान इतिहास हैं!! मुझे लगता है कि हमें एक साथ खड़ा होकर उस गंदगी को साफ करने पर ध्‍यान देना चाहिए जिसे नया पाकिस्‍तान छोड़ गया है.'

उन्‍होंने कहा कि इमरान खान के पास बुद्धिमता और क्षमता नहीं है क्‍योंकि पाकिस्‍तान के पीएम ने मुल्‍क के नाम अपने संबोधन में कहा कि ईश्‍वर की कृपा से मेरे पास सब कुछ है, मुझे किसी चीज की जरूरत नहीं है क्‍योंकि उन्‍होंने जीवन में सब कुछ हासिल किया गया है-शोहरत, धन आदि. रेहम ने हालांकि इमरान की इस बात से सहमति जताई कि जब वे (इमरान) बच्‍चे थे तो पाकिस्‍तान शीर्ष पर पहुंच रहा था. इमरान के भाषण की आलोचना करते हुए रेहम ने ट्वीट में कहा, 'हां, जब आप पीएम नहीं थे तब पाकिस्‍तान महान था.'

गौरतलब है कि गुरुवार रात को राष्‍ट्र के नाम अपने संबोधन में इमरान खान ने इस्‍तीफा देने से इनकार कर दिया और कहा-मैं आखिरी बाल तक खेलूंगा. उन्‍होंने कहा था, 'किसी ने मुझे इस्‍तीफा देने को कहा. मैंने 20 साल तक क्रिकेट खेला हूं और मैं आखिरी बॉल तक खेलूंगा. जीवन में मैंने कभी हार नहीं माना है. आप देखेंगे कि मैं वोट (अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर वोटिंग) के बाद मजबूत बनकर उभरूंगा फिर चाहे वोटिंग का नतीजा कुछ भी इमरान ने कल अपने भाषण में पाकिस्‍तान के सुनहरे अतीत का जिक्र करते हुए कहा था, 'जब मैं बच्चा था तो मुझे याद है कि पाकिस्तान शीर्ष पर पहुंच रहा है. दक्षिण कोरिया यह जानने के लिए पाकिस्तान आया था कि हम कैसे आगे बढ़े, मलेशियाई राजकुमार मेरे साथ स्कूल में पढ़ते थे. मिडिल ईस्ट देश हमारे विश्वविद्यालयों में आया करते थे. मैंने यह सब खत्म होते देखा है, अपने देश का अपमान होते देखा है. बता दें, रेहम, पहले भी इमरान की शासन शैली को लेकर उन पर निशाना साधती रही हैं.

- ये भी पढ़ें -

* Odisha: सीएम नवीन पटनायक ने 5 किलो चावल फ्री बांटने की योजना सितंबर तक बढ़ाई
* "कब करेंगे लोगों की "परेशानी पे चर्चा": शरद पवार की पार्टी ने पूछा PM मोदी से सवाल
* "प्रशांत किशोर की 2024 चुनावों के प्लान को लेकर गांधी परिवार से बातचीत, 10 प्वाइंट्स

संसद में गूंजा मॉब लिंचिंग का मुद्दा, BSP सांसद बोले- SC के निर्देश के बावजूद केंद्र नहीं ला रहा कानून

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com