विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2020

पाकिस्‍तान: PM इमरान खान के शीर्ष सहयोगी ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच दिया इस्तीफा..

बाजवा ने पीएम इमरान खान को एक महीने से अधिक समय पहले भी इस्तीफा सौंपा था तब पीएम इमरान खान ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था और उनसे विशेष सहायक के पद पर बने रहने को कहा था. 

पाकिस्‍तान: PM इमरान खान के शीर्ष सहयोगी ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच दिया इस्तीफा..
आसिम बाजवा पाकिस्तान के PM इमरान खान के विशेष सूचना एवं प्रसारण सहायक के पद पर थे
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के विशेष सूचना एवं प्रसारण सहायक लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) आसिम बाजवा (Asim Saleem Bajwa) ने भ्रष्टाचार के आरोपों (Corruption Allegations) के बीच सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. पाकिस्तान की सेना के पूर्व प्रवक्ता बाजवा ने कहा, ‘‘मैंने माननीय प्रधानमंत्री से सूचना एवं प्रसारण पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करने का अनुरोध किया. उन्होंने मेरा अनुरोध स्वीकार कर लिया.''डॉन अखबार के अनुसार हालांकि वह चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा प्राधिकरण के अध्यक्ष पर बने रहेंगे. वह दक्षिणी कमान के कमांडर रह चुके हैं.

CDS जनरल रावत की पाकिस्‍तान को दोटूक, 'दुस्‍साहस किया तो भारी पड़ेगा'

बाजवा ने खान को एक महीने से अधिक समय पहले अपना इस्तीफा सौंपा था तब पीएम इमरान खान ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था और उनसे विशेष सहायक के पद पर बने रहने को कहा था. उससे पहले एक वेबसाइट में खबर छपी थी कि विदेशों में अपनी पत्नी, बेटों और भाइयों का कारोबार स्थापित करने में उन्होंने अपने पदों का दुरुपयोग किया था.

पुलवामा हमले की ज़िम्मेदारी कबूल नहीं करने को लेकर भारत ने पाकिस्तान को फटकारा

 वेबसाइट में कहा गया है कि बाजवा के छोटे भाइयों ने 2002 में अपना पहला पापाज पिज्जा रेस्तरां खोला था . उसी साल बाजवा ने जनरल परवेज मुशर्रफ के कार्यकाल में लेफ्टिनेंट जनरल की तरह काम करना शुरू किया था.उसमें दावा किया गया है कि पिज्जा रेस्तरां फ्रैंजाइजी के लिए डिलीवरी ड्राइवर के रूप में काम शुरू करने वाले उनके भाई नदीम बाजवा (53) तथा तीन अन्य भाइयों, पत्नी फार्रूख जेबा और तीन बेटों का अब एक बड़ा कारोबार साम्राज्य है. चार देशों में उनकी 99 कंपनियां हैं. उनमें 3.99 करोड़ डॉलर के 133 रेस्तरां का पिज्जा फ्रेंजाइजी भी है.

पाकिस्‍तान की तरफ से 'गलत नक्‍शा' लगाने पर भारत ने जताया विरोध

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com