विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2015

पेशावर हमले के मास्टरमाइंड पर एक करोड़ रुपये का इनाम

पेशावर हमले के मास्टरमाइंड पर एक करोड़ रुपये का इनाम
पेशावर:

पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा प्रांत सरकार ने तालिबान प्रमुख मुल्ला फजलुल्ला की हत्या या उसकी गिरफ्तारी हो सके, ऐसी सूचना के लिए एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया है। फजलुल्ला पेशावर स्कूल में हुए कत्लेआम का मास्टरमाइंड बताया जाता है, जिसमें अधिकतर बच्चों सहित 150 लोगों की जान गई।

प्रांतीय सूचना मंत्री मुश्ताक गनी ने बताया कि तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान प्रमुख फजलुल्ला सहित 615 आतंकियों और घोषित अपराधियों के लिए कुल मिलाकर 76 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया है।

40 साल के फजलुल्ला को 'रेडियो मुल्ला' के नाम से भी जाना जाता है। बताया जाता है कि पेशावर में सैन्य स्कूल पर हमले के दौरान वह हमलावरों के संपर्क में था।

स्वात घाटी में वह तालिबान का नेता था और उत्तरी वजीरिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में हकीमुल्ला महसूद की हत्या के बाद नवंबर 2013 में तालिबान प्रमुख बना। हकीमुल्ला का पूर्ववर्ती बैतुल्ला महसूद भी अगस्त 2009 में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था।

पाकिस्तान सेना और अफगानिस्तान में अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना ने ड्रोन के जरिए फजलुल्ला को निशाना बनाने का फैसला किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, मुल्ला फजलुल्ला, खैबर पख्तूनख्वा, तालिबान प्रमुख मुल्ला फजलुल्ला, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, पेशावर हमला, Pakistan, Mulla Fazlullah, TTP, Peshawar Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com