विज्ञापन
This Article is From May 24, 2018

पाकिस्तान : कराची में लू के कारण करीब 180 लोगों की हुई मौत

पाकिस्तान के दक्षिणी शहर कराची में पिछले चार दिनों में लू चलने के कारण करीब 180 लोगों की मौत हो गई. एक प्रमुख कल्याणकारी संगठन ने बुधवार को यह जानकारी दी.

पाकिस्तान : कराची में लू के कारण करीब 180 लोगों की हुई मौत
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
कराची: पाकिस्तान के दक्षिणी शहर कराची में पिछले चार दिनों में लू चलने के कारण करीब 180 लोगों की मौत हो गई. एक प्रमुख कल्याणकारी संगठन ने बुधवार को यह जानकारी दी. बहरहाल, सिंध सरकार ने इन दावों को खारिज किया है. ईधी फाउंडेशन के अधिकारी फैजल ईधी ने मीडिया को बताया कि कराची में पिछले चार दिनों में उनके मुर्दाघरों में करीब 180 शव लाए गए. इनमें से ज्यादातर लू के पीड़ित थे. यह फाउंडेशन पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में मुर्दाघर और एंबुलेंस सेवा का संचालन करता है.

VIDEO : पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन जारी, भारत दे रहा मुंहतोड़ जवाब​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com