विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2025

हर तरफ खून ... बस अल्लाह ने बचा लिया... पाकिस्तान में हाइजैक ट्रेन से छूटे लोगों की सुनें ये आप बीती

ट्रेन को हाइजैक हुए करीब 24 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है. बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने के लिए पाकिस्तान सुरक्षा बल के जवानों का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चल रहा है.

पाकिस्तान ट्रेन हाइजैक मामले में फंसे लोगों की आप बीती

चारों तरफ फायरिंग, कभी रॉकेट लॉन्चर छूटने की आवाज तो कभी सब नीचे झुक जाओं की धमकी... हमे तो कि हम नहीं बच पाएंगे लेकिन अल्लाह ने बचा लिया. ये उन लोगों की आप बीती है जो बलूचिस्तान ट्रेन हाइजैक के बाद छूट कर अपने परिजनों के पास पहुंच चुके हैं. ट्रेन के अंदर कितन विद्रोही मौजूद हैं, कितने बंधक हैं और अंदर कैसे हालात हैं, इसे लेकर इन लोगों ने जो खुलासे किए हैं वो बेहद चौकाने वाला है. विद्रोहियों के कब्जे से निकल आए एक शख्स ने बताया कि वहां चारों तरफ मौत का मंजर है. कब किसे कौन गोली मार देगा इसका पता किसे भी नहीं पता. हम बचकर आ गए हैं तो ये सिर्फ अल्लाह का शुक्र है. 

Latest and Breaking News on NDTV

पहले सबको नीचे उतारा और कहां चले जाओ नहीं तो गोली मार देंगे

बलूचिस्तान के उस ट्रेन में सवार एक यात्री ने रिहा होने के बाद कहा कि जिन लोगों ने पूरी ट्रेन को हाइजैक किया था, उन्होंने पहले हमें शांत किया और कहा कि एक-एक करके ट्रेन से नीचे उतरो. हम सहमे हुए थे, हम लग रहा था कि ये हमे भी गोली मार देंगे लकिन हमें नीचे उतारने के बाद हमे वहां से जाने को कहा गया. पहले तो भरोसा नहीं हुआ लेकिन बाद में जब उन लोगों ने कहा भागो यहां से तो हम जान बचाकर भाग आए. हम जब तक ट्रेक के भीतर रहे हमे लगा ही नहीं था कि हमारी जान बच पाएगी. 

Latest and Breaking News on NDTV

आपको बता दें कि ट्रेन को हाइजैक हुए करीब 24 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है. बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने के लिए पाकिस्तान सुरक्षा बल के जवानों का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चल रहा है. इस बीच बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी तक मिली सफलता के बारे में जानकारी दी है. शाहिद रिंद के अनुसार अभी तक 80 बंधक छुड़ा लिए गए हैं. हालांकि थोड़ी देर पहले अपडेट में बताया गया कि 155 बंधकों को रिहा करा लिया गया है. इस दौरान 27 विद्रोही ढेर भी हुए.

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा, "सुरक्षा बलों ने एक बोगी से 80 यात्रियों को बचा लिया गया है. इसमें 43 पुरुष, 26 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल है. 13 आतंकवादियों को मार गिराया गया है." इससे पहले  बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी द्वारा 30 पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या की जानकारी सामने आई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com