विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2018

पाकिस्तान को चीन से मिला 50 करोड़ डॉलर का कर्ज

पाकिस्तान ने 50 करोड़ डॉलर के कर्ज के लिए चीन के इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (आईसीबीसी) से करार किया, ताकि वह अपने घटते विदेशी मुद्रा भंडार को कुछ मजबूत कर सके.

पाकिस्तान को चीन से मिला 50 करोड़ डॉलर का कर्ज
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने 50 करोड़ डॉलर के कर्ज के लिए चीन के इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (आईसीबीसी) से करार किया, ताकि वह अपने घटते विदेशी मुद्रा भंडार को कुछ मजबूत कर सके. ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, इस नए कर्ज करार के बाद चीन के वित्तीय संस्थानों का डॉलर के मुकाबले मजबूत रुपये को सहयोग सिर्फ तीन महीने में बढ़कर एक अरब डॉलर हो गया है. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका चीन के साथ मिलकर काम करने को तैयार

रिपोर्ट में वित्त मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सरकार ने इस ऋण के लिए 15 जनवरी को 4.5 प्रतिशत की दर में करार किया है. सूत्रों ने कहा कि जनवरी में पाकिस्तान ने कुल 70.4 करोड़ डॉलर का नया कर्ज लिया है. 

VIDEO: क्या आतंक को लेकर पाकिस्तान का रुख बदलेगा?
इस तरह वित्त वर्ष के पहले सात माह में ही देश का विदेशी कर्ज 6.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com