इस्लामाबाद:
पाकिस्तान ने आज अमेरिका के दो अग्रणी थिंकटैंक की ओर से दी गई उन रिपोर्ट को पूरी तरह अधारहीन करार दिया है, जिनमें कहा गया है कि इस्लामाबाद परमाणु हथियारों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी कर रहा है।
पाकिस्तानी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा, हम रिपोर्ट में की गई इस बात को खारिज करते हैं कि पाकिस्तान परमाणु हथियारों का भंडार बहुत तेजी से बढ़ा रहा है। यह पूरी तरह आधारहीन है। अमेरिका के दो प्रमुख थिंकटैंक ने कहा है कि एक दशक में पाकिस्तान के पास 350 से अधिक परमाणु हथियार हो जाएंगे।
उधर, वाशिंगटन में व्हाइट हाउस ने कहा कि उसे भरोसा है कि पाकिस्तान परमाणु हथियारों की सुरक्षा से जुड़ी अपनी जिम्मेदारियों के बारे में अवगत है।
पाकिस्तानी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा, हम रिपोर्ट में की गई इस बात को खारिज करते हैं कि पाकिस्तान परमाणु हथियारों का भंडार बहुत तेजी से बढ़ा रहा है। यह पूरी तरह आधारहीन है। अमेरिका के दो प्रमुख थिंकटैंक ने कहा है कि एक दशक में पाकिस्तान के पास 350 से अधिक परमाणु हथियार हो जाएंगे।
उधर, वाशिंगटन में व्हाइट हाउस ने कहा कि उसे भरोसा है कि पाकिस्तान परमाणु हथियारों की सुरक्षा से जुड़ी अपनी जिम्मेदारियों के बारे में अवगत है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं