विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2015

पाकिस्तान में मुंबई हमले की सुनवाई 21 अक्टूबर तक स्थगित

पाकिस्तान में मुंबई हमले की सुनवाई 21 अक्टूबर तक स्थगित
फाइल फोटो
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की एक आतंकवाद विरोधी अदालत ने मुंबई आतंकी हमले की सुनवाई 21 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी। मुंबई हमले के संदर्भ में जकीउर रहमान लखवी सहित सात आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमा चलाया जा रहा है। अदालत के एक अधिकारी ने बताया कि एक आधिकारिक गवाह ने इस्लामाबाद की आतंकवाद विरोधी अदालत में बयान दर्ज कराया।

उन्होंने कहा कि अदालत ने आगामी 21 अक्टूबर को होने वाली सुनवाई के लिए दो और गवाहों को समन किया है। बुधवार की सुनवाई में संघीय जांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अदालत को सिंध में लश्कर-ए-तैयबा के दो शिविरों से बरामद सामानों के बारे में बताया। मुंबई में नवंबर, 2008 में किए गए हमले में 166 लोग मारे गए थे। इस मामले की मुख्य षडयंत्रकारी लखवी जमानत पर जेल से बाहर है और फिलहाल किसी अज्ञात स्थान पर रह रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई हमला, पाकिस्तान, 26/11 हमला, Mumbai Attack, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com