प्रतीकात्मक तस्वीर
पेशावर:
पाकिस्तान के पेशावर शहर में मंगलवार को एक सुरक्षा नाके के करीब बम ब्लास्ट हुआ, जिसमें खसदार बल से जुड़े 10 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
कैपिटल सिटी पुलिस ऑफिसर (सीसीपीओ) मुबारक जेब खान ने बताया कि बम विस्फोट कारखानों के निकट खबर एजेंसी के जमरूद इलाके में हुआ। कारखानों तालिबान क्षेत्र से पेशावर को जाना वाला प्रवेशद्वार है।
कैपिटल सिटी पुलिस ऑफिसर (सीसीपीओ) मुबारक जेब खान ने बताया कि बम विस्फोट कारखानों के निकट खबर एजेंसी के जमरूद इलाके में हुआ। कारखानों तालिबान क्षेत्र से पेशावर को जाना वाला प्रवेशद्वार है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं