विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2016

पाकिस्तान का भड़काऊ कदम, कश्मीर हिंसा की तुलना गुजरात दंगों से की, कहा- मनाएंगे काला दिन

पाकिस्तान का भड़काऊ कदम, कश्मीर हिंसा की तुलना गुजरात दंगों से की, कहा- मनाएंगे काला दिन
पाकिस्तान ने कश्मीर में जारी हिंसा को लेकर प्रस्ताव पास किया है। नवाज शरीफ कैबिनेट ने कश्‍मीर पर प्रस्‍ताव पास करते हुए 19 जुलाई को काला दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया है। कैबिनेट की मीटिंग बैठक में साफ किया गया कि पाकिस्तान सरकार कश्मीर के लोगों नैतिक, राजनीतिक और कूटनीतिक समर्थन देती रहेगी। इस बीच पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा एम आसिफ ने भड़काऊ ट्वीट करते हुए आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद कश्मीर में हुई हिंसा की तुलना 2002 के गुजरात दंगों से की।

पाक रक्षामंत्री आसिफ ने कहा, 'भारत के कब्जे वाले कश्मीर में हिंसा मोदी की ओर से गुजरात में शुरू की गई धर्म आधारित सफाई का विस्तार और उसका दोहराव है।'
इससे पूर्व पाकिस्तान सरकार और आतंकी हाफिज सईद ने पिछले दिनों मारे गए आतंकी बुरहान वानी को कश्मीरी नेता बताकर माहौल को और भड़का दिया था। गौरतलब है कि कश्मीर में हुए एनकाउंटर में बुरहान वानी के मारे जाने के बाद भड़की हिंसा में अब तक 36 लोगों की मौत हुई है।

हालांकि पाकिस्तान के इस बयान के बाद भारत ने आरोप लगाया है कि कश्मीर हिंसा पर पाकिस्तान के बयानों से उसके 'आतंकवाद को शह' देने की पुष्टि होती है। कश्मीर में आतंकवाद पर पाकिस्तान के भड़काऊ बयानों पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने सख़्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'पाकिस्तान को हमारी सलाह है कि वह अपने पड़ोसियों के आंतरिक मामलों में दखल देने से परहेज करे।'
 
आतंकी बुरहान 15 साल की उम्र में हिज्बुल मुजाहिद्दीन में शामिल हुआ था...

नवाज शरीफ ने आतंकी बुरहान पर दिया था ये बयान
जैसे ही पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के 22 साल के आतंकी बुरहान वानी को 'कश्मीरी नेता' बताया, वैसे ही भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामलों से दूर रहने की चेतावनी जारी दी। पाकिस्तान के पीएम शरीफ के कार्यालय ने कहा, "पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों के हाथों कश्मीरी नेता बुरहान वानी और कई नागरिकों की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, काला दिवस, कश्मीर हिंसा, नवाज शरीफ, कश्मीर, Pakistan, Black Day, Kashmir Violence, Nawaz Sharif