विज्ञापन
This Article is From May 03, 2013

मुंबई हमले का केस देख रहे पाकिस्तानी अभियोजक की इस्लामाबाद में हत्या

इस्लामाबाद: 26/11 के मुंबई हमलों और बेनजीर भुट्टो हत्याकांड के मामलों को देख रहे एक वरिष्ठ अभियोजक की शुक्रवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने पाकिस्तान की राजधानी में गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे व्यस्त व्यावसायिक क्षेत्र कराची कंपनी में मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी के अभियोजक चौधरी जुल्फिकार अली की कार पर गोलियां बरसाईं।

कार चला रहे अली को कई गोलियां लगीं और उन्होंने कार से नियंत्रण खो दिया। उनकी कार ने सड़क पार कर रही एक महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसकी भी मौत हो गई। हमले में उनका अंगरक्षक फरमान अली घायल हो गया, जो फंट्रियर कोर से है।

अभियोजक के पुत्र निसार ने मीडिया को बताया कि हमले के वक्त उनके पिता भुट्टो हत्याकांड की एक सुनवाई के लिए सैन्य शहर रावलपिंडी स्थित आतंकवाद निरोधक अदालत जा रहे थे। चौधरी जुल्फिकार अली और उनके अंगरक्षक फरमान अली को सरकार संचालित पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ले जाया गया। कुछ चिकित्सकों ने कहा कि चौधरी जुल्फिकार अली की तत्काल मौत हो गई, क्योंकि उनके चेहरे में कई गोलियां लगीं।

बंदूकधारी खुलेआम गोलीबारी कर फरार हो गए। किसी भी समूह ने अभी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। अली के पुत्र निसार और अनाम सहकर्मियों के हवाले से टेलीविजन समाचार चैनलों ने कहा कि अभियोजक को कुछ समय से एक प्रतिबंधित चरमपंथी समूह से धमकियां मिल रही थीं। उनके सहकर्मियों ने बताया कि इसके बावजूद अली ने आतंकवाद से संबंधित हाई प्रोफाइल मामलों में अपनी पैरवी जारी रखी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई हमला, 26/11, पाकिस्तानी अभियोजक, चौधरी जुल्फिकार, बेनजीर भुट्टो, इस्लामाबाद, Benazir Bhutto, Chaudhry Zulfikar, Islamabad