पाकिस्तान में लाहौर की एक अदालत ने एक व्यक्ति को ईशनिंदा करने के आरोप में मौत की सजा सुनाई। लाहौर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवीद इकबाल ने अभियोजन द्वारा सबूत और गवाह पेश किये जाने के बाद लियाकत अली को मौत की सजा सुनाई गई।
लाहौर के मुगलपुरा क्षेत्र निवासी अली को 2012 में क्षेत्र के एक नमाज पढ़ाने वाले की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने सह आरोपी अब्दुल शकूर को संदेह के लाभ के आधार पर बरी कर दिया। देश में ईशनिंदा के मामलों में वृद्धि हो रही है।
पंजाब के राज्यपाल सलमान तासिर और अल्पसंख्यक मामलों के संघीय मंत्री शाहबाज़ भट्टी की तब हत्या कर दी गई थी, जब उन पर पाकिस्तान के विवादास्पद ईशनिंदा कानून के खिलाफ आवाज उठाने का आरोप लगाया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं