एप्पल सीईओ टिम कुक से मुलाकात करते पीएम मोदी
सैन जोस:
सिलिकन वैली के अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैलिफोर्निया के सैन जोस में एप्पल के सीईओ टिम कुक से मुलाकात की। कुक ने इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी से कहा, हमारा भारत के साथ अनोखा रिश्ता है। हमारे संस्थापक स्टीव जॉब्स प्रेरणा लेने भारत गए थे।
सिलिकन वैली के दुनिया का इनोवेशन और उद्यमशीलता का केंद्र बनने के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का वहां का यह पहला दौरा है।
We have a unique tie with India. Our founder Steve Jobs went to India for inspiration. Apple CEO @tim_cook tells PM pic.twitter.com/bWbHWEAlwC
— Vikas Swarup (@MEAIndia) September 27, 2015
पीएम मोदी कुक से मुलाकात के बाद सिलिकन वैली के अन्य दिग्गजों - माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला, एडोब के शांतनु नारायण, गूगल के सीईओ सुंदर पिचई, क्वालकॉम के पॉल जैक्बस, सिस्को के जॉन चैंबर्स और इंडस इंटरप्रेन्यर्स के अध्यक्ष वेंकटेश शुक्ला से भी मिलने वाले हैं।सिलिकन वैली के दुनिया का इनोवेशन और उद्यमशीलता का केंद्र बनने के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का वहां का यह पहला दौरा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टिम कुक, नरेंद्र मोदी, एप्पल, सिलिकन वैली, सैन जोस, कैलिफोर्निया, Tim Cook, Narendra Modi, Apple, Silicon Valley, San Jose, NarendraModiInTheUS