विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2013

कश्मीरी लोगों के प्रति फिर जताया पाकिस्तान ने समर्थन

कश्मीरी लोगों के प्रति फिर जताया पाकिस्तान ने समर्थन
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व ने कश्मीरी लोगों के प्रति अपने समर्थन की फिर से प्रतिबद्धता जताई है और कहा है कि भारत के साथ विश्वास बहाली के उपायों की जो पहल की गई है, उससे क्षेत्र में लंबे समय से चले आ रहे विवाद का हल होना चाहिए।

5 फरवरी को हर साल मनाए जाने वाले कश्मीर एकता दिवस के मौके पर जारी अपने संदेश में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने कश्मीरी लोगों के लिए अपने राजनीतिक, नैतिक और राजनयिक समर्थन को फिर से दोहराया।

जरदारी ने कहा, इस दिन मैं फिर से कश्मीर के लोगों को आश्वासन देना चाहूंगा कि पाकिस्तान अब भी कश्मीर विवाद के न्यायपूर्ण और शांतिपूर्ण समाधान की तलाश के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। एक अन्य संदेश में अशरफ ने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा से ही भारत सरकार के साथ संवाद का समर्थन किया है।

उन्होंने कहा, हमने विश्वास बहाली के उपाय सद्भावना के साथ शुरू किए और आशा करते हैं कि यह उपाय कश्मीरी लोगों की समस्याओं को दूर कर देंगे। हमें यह भी आशा है कि इन उपायों से कश्मीरी लोगों की मंशा के अनुसार, कश्मीर की समस्या का समाधान होगा। जरदारी ने कश्मीर समस्या का समाधान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की इच्छा के अनुसार किए जाने का आह्वान किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, कश्मीर पर पाकिस्तान, कश्मीर एकता दिवस, Pakistan, Pakistan On Kashmir, Kashmir Day