विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2015

आतंकवाद से निपटने में समय खप जाता है, विकास कार्यों के लिए फुर्सत कहां : नवाज शरीफ

आतंकवाद से निपटने में समय खप जाता है, विकास कार्यों के लिए फुर्सत कहां : नवाज शरीफ
नवाज शरीफ की फाइल फोटो
लाहौर:

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार का अधिकतर समय आतंकवाद और विकट बिजली संकट से निपटने में ही खत्म हो रहा है, जिसकी वजह से उनके पास विकास कार्यों के लिए बहुत कम समय बचता है।

शरीफ ने आतंकवाद के खात्मे का मजबूत संकल्प जताते हुए कहा कि आतंकियों के खिलाफ पिछले साल जून में उत्तर वजीरिस्तान में शुरू हुआ अभियान आखिरी आतंकवादी के खात्मे तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा, 'आखिरी आतंकवादी के खात्मे तक देश में आतंकियों के खिलाफ अभियान अभियान जारी रहेगा।' शरीफ ने 'आतंकियों की रीढ़' तोड़ने के लिए सेना की तारीफ की।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार दो से तीन सालों में ऊर्जा संकट से पार पा लेगी। उन्होंने कहा, 'गैस और बिजली के बिना कोई देश प्रगति नहीं कर सकता।' शरीफ ने कहा, 'मैं आतंकवाद पर रोक लगाने और ऊर्जा संकट से पार पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मैं अपना 90 फीसदी समय इन मुद्दों पर देता हूं। और इसकी वजह से विकास कार्यों से जुड़े दूसरे मुद्दों पर ध्यान देने के लिए ज्यादा समय नहीं बचता।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, नवाज शरीफ, प्रधानमंत्री, आतंकवाद, विकास कार्य, Pakistan, Nawaz Sharif, Terrorism, Terrorist